Follow Us:

माता-पुत्र के मिलन का प्रतीक रेणुकाजी मेला आज से शुरू

|

Renuka Ji Fair सिरमौर जिला में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला सोमवार आज से शुरू हो रहा है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। यह मेला माता रेणुका और उनके पुत्र भगवान परशुराम के पारंपरिक मिलन का प्रतीक है। शोभायात्रा में मुख्यमंत्री सुक्खू भी शामिल होंगे। भगवान परशुराम के प्राचीन मंदिरों जामू, कटाह, मंडलांह, और माशू से चार देवता इस मेले में पधारेंगे। इन देवताओं को मेले में आमंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण भेजा है।

सबसे पहले देव पालकियों को गिरि नदी के किनारे बने अस्थायी पंडाल में लाया जाएगा, जहाँ से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रेणुका विकास बोर्ड, सिरमौर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों ने मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दोपहर 1:30 बजे ददाहू पहुँचकर मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे और शाम को ऐतिहासिक रेणुका मंच पर सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।