गोलीकांड में घायल पूर्व MLA से मिलने IGMC पहुंचे सीएम , बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

|

  • सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी, शिमला में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हालचाल जाना।

  • गोली लगने की घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

  • नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए सरकार जल्द कड़े कानून लाने की तैयारी में।


Bamber Thakur shooting incident: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) पहुंचकर बिलासपुर में गोलीबारी में घायल हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और चिकित्सकों से उनके इलाज की जानकारी ली।

इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने इस घटना को गंभीर मामला बताते हुए पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने रातभर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन विपक्ष को सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए। सवाल यह है कि राज्य में नशा माफिया को पनपने कैसे दिया गया। हमारी सरकार की सख्ती के कारण नशे से जुड़े मामलों में 30% की गिरावट आई है। हाल ही में हुई बैठक में मैंने ड्रग माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में संगठित अपराध और ड्रग नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है।”

मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विधायक हरीश जनारथा भी उपस्थित रहे।