Follow Us:

डीसी-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने दिए जन शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश

|

Himachal DC-SP conference: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सुबह शिमला सचिवालय में सात जिलों के उपायुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। मुख्यमंत्री ने शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू के डीसी-एसपी के साथ यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को समय पर लोगों तक पहुंचाया जाए। साथ ही, प्रत्येक जिले के डीसी और एसपी को अपने कार्यालय में जन सुनवाई करने और जन शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने इस प्रक्रिया को जल्द ही मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत नियमित करने का आश्वासन दिया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी जिलों के डीसी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में आने वाली योजनाओं की प्रगति पर प्रेजेंटेशन दी, जबकि एसपी ने अपने जिलों में लॉ एंड ऑर्डर और क्राइम से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए। सीएम ने अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे सरकार की योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू करेंगे, जिससे लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा।