CM Sukhu Hamirpur visit: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 19 और 20 अक्तूबर को हमीरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा की और मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान की जाने वाली तैयारियों की जांच की।
मुख्यमंत्री 19 अक्तूबर को कुल्लू के दशहरा उत्सव के समापन के बाद हमीरपुर पहुंचेंगे। दोपहर करीब 1:15 बजे एनआईटी हमीरपुर के हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। दोपहर 2:30 बजे बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
अगले दिन, 20 अक्तूबर को, मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे पक्का भरो में स्ट्रीट फूड हब और अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखी जाएगी। वह ग्राम पंचायत पुतडियाल के गांव बैरू में एक जनसभा में भी शामिल होंगे और जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री का शिमला लौटने का कार्यक्रम आईटीआई रैल के हेलीपैड से दोपहर 2:30 बजे निर्धारित है।