हिमाचल में बुधवार को संत रविदास की 641वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जयसिंहपुर जाते हुए संत रविदास को श्रद्धांजलि दी। वहीं, शिमला में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया औऱ रिज मैदान पर रक्तदान शिविर आयोजन हुए। इस दौरान जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम में शिरकत की और शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सब महापुरूषों ने वर्ग भेदभाव के बिना सामाजिक उत्थान का काम किया है। रवि दास ने भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए काफी प्रयास किया है। पहले उनकी जयंती बाल्मिकी समुदाय ही मनाता था, लेकिन अब हर समुदाय मना रहा है।