Follow Us:

शहीद के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि पर लगी CM की मुहर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सुकमा हमले में शहीद हुए जवान सुरेश कुमार के परिवार के विरोध के बाद अब सीएम वीरभद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने को स्वीकृति दे दी। सीएम ने कांगड़ा के डीसी को निर्देश दिए हैं कि सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करके शहीद के परिजनों को यह राशि दी जाए।

बता दें कि 11 मार्च, 2017 को छतीसगढ़ के सुकमा में कांगड़ा के सुन्ही से CRPF-219 बटालियन के सुरेश कुमार शहीद हो गए थे। इसके बाद अभी तक उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता राशि नहीं मिल पाई थी। जबकि, सुकमा हमले में शहीद बाकी जवानों के परिजनों को सहायता राशि मिल चुकी है। इस संबंध में शहीद के परिजनों ने 13 जुलाई को जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन में उन्होंने अपने क्षेत्र के विधायक पर भी आरोप लगाए थे कि वे इस मामले में उनकी मदद नहीं कर रहे। वहीं, परिवहन मंत्री एवं इलाके के विधायक जीएस बाली ने अपने ऊपर लगाए आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा कि सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री से दो बार सिफारिश भी कर चुके हैं। उन्होंने औपचारिकताएं पूरी होते ही यह राशि शहीद के परिवार को मिलने की बात कही थी।