<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 02 सितम्बर को कांगड़ा जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे जिलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री 02 सितम्बर जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री प्रातः 9.45 बजे 493.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली खालियां से तियारा ढुगयारी सड़क का उन्नयन/भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे 68.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित गबली ठेहर से बैदी रोड़ का उद्घाटन करने के पश्चात 215.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली तरखानकड़ से सनौरा लाहड़ सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।</p>
<p>मुख्यमंत्री प्रातः 10.20 बजे कांगड़ा शहर में 250 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10.35 पर 203.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित अग्नि शमन स्टेशन व कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री कांगड़ा में 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामान्य पूल आवासों को उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन प्रातः 11.30 बजे 111.91 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मस्तपुर, कलन्धर पटोला, गंग भैरो सड़क व मंघेड़ इच्छी सड़क के शेष बचे कार्य का भूमि पूजन करने के उपरांत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।</p>
<p>12.05 बजे कोतवाली बाजार धर्मशाला में 160 लाख रुपये की लागत से निर्मित आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरातं मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे 321.04 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पशु पालन विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे केसीसीबी की फोटो गैलरी, 100 एटीएम तथा केसीसीबी के लोगो का शुभारंभ करेंगे। 1.15 बजे मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय के त्रिगर्त सभागार में केसीसीबी के नए उत्पादों व योजनाओं के साथ ही जल शक्ति अभियान व स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 का शुभारंभ करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे। सांय 4 बजे 396 लाख रुपये की लागत से भागन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत सांय 4.35 बजे 177.75 लाख रुपये की लागत से बने घनारी खड्ड पर पुल सहित कनेड़ से ठम्बा सम्पर्क मार्ग को उद्घाटन करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा। मुख्यमंत्री 3 सितम्बर को प्रातः 9.45 बजे हेलीकाप्टर से शिमला के लिये रवाना होंगे।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4547).jpeg” style=”height:679px; width:540px” /></p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…