मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने ऊना प्रवास के दौरान 600 करोड़ रुपए से अधिक के शिलान्यास करेंगे। यह बात उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 500 करोड़ रुपए की लागत से ऊना में बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग की लगभग 100 करोड़ रुपए की योजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही आईपीएच विभाग की कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को सफल बनाने के लिए ज़रूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के ज़रिए मुख्यमंत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ पहुंचेंगे। उसके बाद वह हरोली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हरोली के बाद वह ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे और फिर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन होगा। मुख्यमंत्री शाम को थानाकलां से वापिस शिमला के लिए उड़ान भरेंगे।