Follow Us:

कुल्लूः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर प्रीणी में CM ने की पूजा

गौरव, कुल्लू |

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार को जिला कुल्लू में स्थित उनके प्रीणी निवास में पूजा अर्चना की गई। इस पूजा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भाग लिया। उनके साथ परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंत्री सरवीन चौधरी, सांसद रामस्वरूप शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर वन विभाग की ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना का भी मुख्यमंत्री जयराम ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का कुल्लू मनाली ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश से गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में भी उनका अतुलनीय योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि अगर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच होते तो उनका जन्मदिन उनकी मौजूदगी में प्रीणी गांव में मनाते लेकिन दुर्भाग्यवश आज हमारे बीच नहीं है।