Follow Us:

बिना मास्क के बाज़ार में घूम रहे लोग सबके लिए हैं ख़तरा: CMO कांगड़ा

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा में कोरोना टेस्टिंग को लेकर रैंडम रेड चल रही है, जिसके चलते चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कल 1200 के करीब लोगों की जांच की। जो बिना मास्क से बाजार में घूम रहे थे उनमें से 123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और उन्हें होम आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। यह जानकारी सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के बाजार में घूम रहे है वो अन्य लोगों के लिए खतरा हैं और उन लोगों से अपील है कि वे मास्क पहने ताकि उनके साथ अन्य लोगों की जान को भी खतरा ना हो। कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि लोग अपना ध्यान रखें और मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

वहीं, उन्होंने बताया कि विभाग की पूरी तैयारी है। जिला कांगड़ा को 3 जॉन में बांटा गया है जिसमें नूरपुर , टांडा और पालमपुर रहेंगे। सबसे पहले इन अस्पतालों में कोरोना मरीज दाखिल किए जाएंगे। अग़र मरीजों की संख्या अगर बढ़ती है तो ऐसे में उसके बाद जिला में अन्य अस्पतालों में कोरोना मरीजों को शुरू किया जाएगा। जिला में 12 अस्पताल ऑक्सीजन सुविधा के साथ व्यवस्थित है।