हमीरपुर अस्पताल में सीएमओ ऑफिस के ऊपर की मंजिल में मेडिकल कॉलेज स्टाफ को अस्थाई रूप से दिए गए गेस्ट रूम को लेकर सीएमओ ऑफिस और कॉलेज स्टाफ आमने सामने आ गया हैं। ये गेस्ट रूम उस समय अचानक चर्चा में आ गया जब सीएमओ ऑफिस ने कमेटी बनाकर उस कमरे में अपना ताला लगाने का निर्णय लिया। इसके बाद हमीरपुर सीएमओ ऑफिस ने वहां पर अपना ताला लगा दिया क्योंकि इस कमरे को मेडिकल कॉलेज के गेस्ट रूम के लिए दिया गया था।
लेकिन, बताया जा रहा है कि कुछ समय से लगातार मेडिकल कॉलेज का एक स्टाफ यहां रह रहा था जिसके चलते सीएमओ ऑफिस में पूरा दिन डिस्टरबेंस रहती थी और इसी के कारण CMO सावित्री कटवाल ने इस कमरे को वापस लेने का निर्णय लेते हुए कमरे में ता ला जड़ दिया।
लेकिन, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जो स्टाफ यहां पर रहता था उन्होंने बिना पुछे ही कमरे का ताला तोड़ दिया और उसके बाद यहां पर दोनों कार्यालयों के बीच तनाव बढ़ गया। हालांकि सीएमओ कार्यालय से बार-बार इस कमरे को खाली करने के निर्देश भी जारी किए जा रहे थे लेकिन, किसी डॉक्टर कमरे का ताला तोड़ दिया जिससे मामला बिगड़ गया। सीएमओ कार्यालय ने इस सारे मामले की जानकारी उपायुक्त हमीरपुर को सौंप दी है और अब उपायुक्त के आगे के निर्देशों का इंतजार सीएमओ कार्यालय कर रहा है।
वहीं, CMO हमीरपुर डॉ. सावित्री पटवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को कमरा गेस्ट रूम के लिए सीएमओ ऑफिस की तरफ से दिया गया था लेकिन उन्होंने कमरे पर सामान रखकर इल पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कमरा खाली करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की और जारी किए गए थे लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना ताला लगा दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के कर्मचारी ने उस ताले को भी तोड़ दिया और कमरे को खाली नहीं किया इसलिए अब सारे मामले को हम जिलाधीश के समक्ष लेकर जा रहे हैं।