Follow Us:

खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षण वाले व्यक्ति हेल्पलाईन नंबर 104 या 1077 पर करें सम्पर्क: CMO

मृत्युंजय पुरी |

देश और प्रदेश में कुछ दिनों में कोरोना पीड़ित रोगियों की संख्या लगातार बढ़त जा रही है। इसके साथ -साथ इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी चिंताजनक ढंग से बढ़ा है। इन आंकड़ों की समीक्षा में यह बात ध्यान में आई है कि बहुत से रोगी देरी से गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचे और यथा संभव प्रयासों के बावजूद इन रोगियों को न बचाया जा सका।
                 
वहीं, जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील कि है की इस महामारी से निपटने के लिए सरकार और विभाग ने व्यापक प्रबंध किये हैं। जांच प्रक्रिया का विस्तार किया गया है और रैपिड एंटीजन टैस्ट भी उपलब्ध हैं। यदी आप खांसी, बुखार और जुखाम जैसे लक्षणों को हल्के में न ले। ऐसी स्थिति में तुरन्त नजदीकी संस्थान में या हेल्पालाईन नंबर- 104 या 1077 पर सम्पर्क करें।

उन्होंने कहा कि विभाग प्रत्येक व्यक्ति की जांच और उपचार सुनिश्चित करेगा।अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 रोगी की सम्पर्क में आये तो वे तुरंत स्वयं को क्वारंटाइन करना सुनिश्चित करे।  ऐसे व्यक्तियों द्वारा छुपाई गई जानकारी स्वयं उनके और उनके परिवार के लिये घातक हो सकती है।