मुख्यमंत्री जयराम ने एक बार फिर संकेत दे दिये हैं कि यदि कांग्रेस उनके खिलाफ चार्जशीट लाती है तो वे भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। घुमारवीं में सरकार के 1 साल के कार्यकाल को ग़िनाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक सरकार ने केवल जनता के विकास के बारे में सोचा है और कोई भी काम बदले की भावना से नहीं किया गया। लेकिन, अग़र विपक्ष पहल करता है तो वे भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। उनके पास भी विपक्ष के खिलाफ जांच करने के लिए काफी कुछ है।
इस दौरान मुख्यमंत्री घुमारवीं में कई आधारशिला और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही उन्होंने 10 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र पर बयान दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि विपक्ष सत्र के दौरान सकारात्मक भूमिका निभाएगा ताकि जनता के विकास के लिए कार्यक्रम बनाए जा सकें।