Shivratri Festival Coffee Table Book: शिवरात्रि मेला समिति मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2025 के अवसर पर एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित करने जा रही है। बुक में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी की विशिष्टता और इसकी विरासत को उजागर किया जाएगा। बुक की सामग्री, फोटो, डिजाइन और संपादन का अंतिम रूप देने के लिए एसडीएम मंडी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त मंडी समिति का मार्गदर्शन करेंगे।
उपायुक्त एवं मेला समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि कॉफी टेबल बुक प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य आस्था और विरासत की बहुमूल्य धरोहर अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेलों के आयोजनों, मंडी का स्थानीय इतिहास, संस्कृति और प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनभागीदारी से ही पूरा होगा। उन्होंने मंडी के नागरिकों से शिवरात्रि महोत्सव के पुराने फोटो, इतिहास से संबंधित कोई जानकारी समिति को भेजने का आग्रह किया है ताकि इसे कॉफी टेबल बुक में प्रकाशित किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि गत दिनों आम सभा की बैठक में विधायक चन्द्रशेखर ने कहा था कि वर्ष 2025 इक्कीसवीं शताब्दी का रजत जयंती वर्ष है और इस वर्ष का शिवरात्रि महोत्सव बाकी आयोजनों से कुछ हटकर होना चाहिए। मेला समिति ने उनके सुझाव पर कॉफी टेबल बुक प्रकाशित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं का यह मेला धर्म और परंपरा का अनोखा अंदाज संजोए हुए है और इसकी संपूर्ण जानकारी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए। प्रकाशित होने के बाद यह बुक महत्वपूर्ण स्थानों पर लोगों को देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।
यह हैं कमेटी के सदस्य
कॉफी टेबल बुक के प्रकाशन के लिए गठित कमेटी में एसडीएम मंडी कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव तथा जिला भाषा अधिकारी, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, प्रधानाचार्य वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी तथा अध्यक्ष द्वारा नामित कोई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति इसके सदस्य होंगे।
क्या होती है कॉफी टेबल बुक
कॉफी टेबल बुक बहुत सी तस्वीरों वाली एक बड़ी किताब होती है जिसे आम तौर पर लोगोें को देखने के लिए टेबल पर रखा जाता है। तस्वीरों को कालानुक्रमिक रूप में एक साथ रखा जाता है जो पाठक का ध्यान आकर्षित करता है।
मेल पर भेजे जा सकते हैं फोटोग्राफ
आम नागरिक शिवरात्रि और मंडी इतिहास की जानकारी और फोटोग्राफ मेल ctbmandishivratri@gmail.com पर भेज सकते हैं। चयनित फोटोग्राफ भेजने वाले को इसका श्रेय देने के लिए उनका नाम सहित फोटो कॉफी टेबल बुक में प्रकाशित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एस् डी एम कार्यालय मंडी के मोबाईल नंबर 9418191215 और सहायक लोक संपर्क अधिकारी मंडी के मोबाईल नंबर 7018700897 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है।
Triund trekking accident: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध त्रियुंड ट्रैक पर ब्रिटेन से आए दो पर्यटकों…
Attempt to murder case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने…
हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब गुरु नानक एकेडमी,…
Baba Bhootnath Shivratri Procession: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी बाबा भूतनाथ…
Indora Skeleton Case: पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत भोगरवां पंचायत के मलाल पुल के पास…
Drug Menace in Himachal: नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते…