हिमाचल प्रदेश के लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 1 दिसंबर से प्रदेश में मौसम के तेवर बदलेंगे और एक दो स्थानों पर वर्षा और ऊंचे क्षेत्रों में कुछ जगह पर बर्फबारी की संभावना है. जबकि 2 दिसंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है.
रविवार को केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में माइनस 0.7, शिमला में 6.5, चंबा में 5.2, डलहौजी में 5.2, ऊना में 8.0, धर्मशाला में 8.2, पांवटा साहिब का 8.3, पालमपुर में 6.2, नाहन में 12.5, सोलन में 4.5, मंडी में 5.1, कांगड़ा में 7.7, बिलासपुर में 6.5, भूंतर में 3.0, हमीरपुर में 5.2 और सुंदरनगर में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, चंबा का अधिकतम तापमान 23.5, कांगड़ा का 24.6, सोलन 24.5, केलांग का 10.1, नाहन का 23.3, पालमपुर का 20.1, मनाली का 16.6, बिलासपुर का 25.0, भूंतर का 24.1, मंडी का 21.4, हमीरपुर का 23.2, डलहौजी का 14.6, ऊना का 27.6, सुंदरनगर का 25.5, कुफरी का 13.3, धर्मशाला का 22.4 और शिमला का 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के माध्यम और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में एक दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी भी जारी कर दी है.