Follow Us:

हिमाचल के इन इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी का अनुमान, कुछ दिन मौसम रहेगा साफ

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के कुछ भागों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 31 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है. सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.0, बिलासपुर में 21.0, सुंदरनगर में 20.1, हमीरपुर में 19.5, कांगड़ा में 18.7, सोलन में 18.5, धर्मशाला में 18.0, नाहन में 17.7, भुंतर में 17.4, चंबा में 13.6, शिमला में 10.2, कल्पा में 6.9, डलहौजी में 2.6 और केलांग में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. उधर, रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 8.0, कल्पा में माइनस 4.8, कुफरी में माइनस 2.8, डलहौजी में माइनस 0.7, मनाली में 0.4, सोलन में 0.8, शिमला में 2.0, ऊना में 5.0, मंडी में 5.2 और धर्मशाला में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

अटल टनल होकर न तो पर्यटकों के वाहन गुजरे और न ही निगम की बसें जा सकीं. ताजा बर्फबारी से जलोड़ी दर्रा से तीन दिन से बस सेवा ठप है. लोगों को पांच से दस किलोमीटर पैदल अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा. सोमवार को करीब 100 लोग पैदल ही दर्रा के आर-पार हुए.

अटल टनल बंद रहने से सैलानियों ने मनाली के सोलंगनाला, देवी हिडिंबा, नेहरूकुंड, कोठी, गुलाबा, जलोड़ी दर्रा, सोझा तथा हामटा जाकर बर्फ के बीच मस्ती की. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि पर्यटकों के साथ आम लोग भी बर्फीले इलाकों का रुख न करें.