Follow Us:

नशे के खिलाफ सामूहिक प्रयास ही बनेंगे समाधान: एसपी भगत सिंह

|

हमीरपुर के होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में मंगलवार को ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तनाव प्रबंधन’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी भगत सिंह ठाकुर ने युवाओं को नशे से बचाने और इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है और इसे समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने नशे के खात्मे के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अजय अत्री ने नशीले पदार्थों के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोगों के उपचार के लिए पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की गई है और जरूरतमंदों के लिए त्वरित सहायता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने प्रशिक्षुओं को तनाव प्रबंधन के लिए योग, ध्यान, और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लगभग 250 प्रशिक्षुओं और 60 स्टाफ सदस्यों ने नशा मुक्त समाज की शपथ ली।