Hamirpur: उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पंजाब नंबर की एक गाड़ी से आईटीआई सवार युवाओं की स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद गाड़ी सवार लोग स्कूटी सवार युवाओं से उलझ पड़े। बीच बाजार हंगामा होते देख स्थानीय दुकानदारों ने जब बीच बचाव करना चाहा तो हंगामा और बढ़ गया। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंचे वार्ड पंच व उप प्रधान से भी बीच बाजार में झड़प हो गई। इसी बीच लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही और सड़क के दोनों और जाम लग गया ।
हमीरपुर: बड़सर के बिझडी बाजार में मारपीट! कार और स्कूटी के बीच हुई थी टक्कर#hamirpurnews #SamacharFirst #accident pic.twitter.com/3ZO6L81VQC
— Samachar First (@samacharfirst) September 20, 2024
अंत में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी को साइड में कराया तथा पंजाब नंबर की गाड़ी तथा उसमें सवार सभी लोगों को पुलिस सहायता कक्ष ले जाया गया।इस दौरान वार्ड पंच उप प्रधान तथा अन्य लोग भी पुलिस सहायता कक्ष बिझडी पहुंचे और क्षेत्र में शांति भंग करने व मारपीट करने के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता होने के बाद मामला दर्ज नहीं हो सका है।वहीं, एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है।