Follow Us:

किलाड़-चंबा और तांदी के लिए हुई संयुक्त उड़ानें, तांदी से डीसी के बीमार गनमैन को किया एयर लिफ्ट

गौरव, कुल्लू |

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के तांदी डाईट से एक रेफर मरीज को एयर लिफ्ट किया गया है। मरीज डीसी लाहौल स्पीति का गनमैंन बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति डीसी का गनमेन रमेश कुमार किसी बीमारी के कारण क्षेत्रीय अस्पताल केलांग से कुल्लू के लिए रेफर किया है।

लाईजनिंग अधिकारी पांगी अनूप सिंह ने बताया कि यह शैडयूल के मुताबिक इस उड़ान में भुंतर से 19 लोग किलाड़ पहुंचाए गए। उसके बाद किलाड़ से 17 लोगों को चंबा पहुंचाया गया और चंबा से 17 लोगों को किलाड़ लाया गया। उसके बाद किलाड़ से 14 लोगों के साथ हैलीकॉप्टर वापस लौटा और इस दौरान रेफर मरीज सहित दो लोगों को लाहौल के तांदी से लिफ्ट कर भुंतर लाया गया।