हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री फीस महंगी हो गई है। सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फीस बढ़ाने का यह फैसला लिया है। सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले कमर्शियल वाहनों की फीस में 800 रुपये से 12500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हिमाचल में यह एंट्री शुल्क दुसरे राज्यों के मुकाबले कम था। शुल्क बढ़ाने से सरकार को करोड़ों रुपये का लाभ मिलेगा।
जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ने मासिक कंपोजिट फीस में बढ़ोतरी कर कमर्शियल वाहन मालिकों को झटका दिया है, वहीं अब दैनिक आधार पर फीस लेने का फैसला लेकर ऐसे वाहन मालिकों को राहत दी है, जो कभी कभार ही हिमाचल में प्रवेश करते हैं।
कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार 12 लोगों से अधिक क्षमता के व्यवसायिक वाहनों से अब दैनिक आधार पर 1500 रुपये कंपोजिट फीस वसूली जाएगी। महीने के लिए इन वाहनों को 22500 रुपये चुकाने होंगे। पहले इनसे मासिक आधार पर 10000 रुपये लिए जाते थे। इसी प्रकार, 10 से 12 क्षमता वाले वाहनों से रोजाना 600 रुपये फीस ली जाएगी। इन्हें महीने के 9000 रुपये चुकाने होंगे। पहले इन्हें 3000 देने पड़ते थे।
8-9 क्षमता के वाहनों पर दैनिक आधार पर 500 रुपये और मासिक 7500 रुपये देने होंगे । पहले यह फीस 2200 रुपये थी। वहीं 6 से कम क्षमता वाले वाहनों को प्रतिदिन 200 रुपये कंपोजिट फीस देनी होगी। महीने के लिए 3000 रुपये लगेंगे। पहले इनकी फीस 2200 रुपये थी। यह नई व्यवस्था राजपत्र में अधिसूचना जारी होने के बाद लागू होगी।