हिमाचल

प्रदेश में कम्यूनिकेशन मॉकड्रिल का किया गया आयोजन

आपदा के कारण उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति में विभिन्न संचार माध्यमों की प्रतिक्रिया और तत्परता का आकलन करने के लिए आज प्रदेश में कम्यूनिकेशन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण  (एसडीएमए) द्वारा आयोजित इस मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, प्रौद्योगिकी विभाग, राज्य बांध प्राधिकरण और प्रदेश के विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की संचार एवं तकनीकी सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया।

ड्रिल के दौरान प्रभावी संचार के लिए वीसैट और आई-सैट का उपयोग किया। आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीटीएस ने 30 मिनट के भीतर पोर्टेबल फ्लाईवे टर्मिनल वीसैट स्थापित किया गया, जिसके माध्यम से प्रदेश में पुलिस स्टेशनों के साथ ऑडियो वीडियो संचार किया गया। इसी प्रकार आपदा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में प्रभावी एवं निर्बाध संचार के लिए आईसैट का उपयोग किया गया। प्रदेश में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सीटीएस के पास 76 फ्लाइवे टर्मिनल वीसैट और 36 आई-सैट हैं। एसडीएमए के पास 31 आई-सैट और एसडीआरएफ के पास 7 आई-सैट है।

निदेशक एवं विशेष सचिव, राजस्व डीसी राणा ने कहा कि आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में प्रभावी संचार प्रणाली महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सूचना की जानकारी एवं सटीकता प्रभावी एवं त्वरित बचाव कार्य सुनिश्चित करते हैं। संचार मॉक ड्रिल के आयोजन का उद्देश्य भू-स्खलन, बाढ़, अत्याधिक वर्षा, हिमपात इत्यादि आपदाओं के लिए संचार प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन कर बेहतर प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करना है।

इससे पूर्व डीसी राणा की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक भी आयोजित की गई जिसमें वी-सैट तथा आई-सैट जैसे संचार उपकरणों के महत्त्व के बारे में चर्चा की गई। उपकरण प्रदाताओं ने त्वरित प्रतिक्रिया में उपकरणों के महत्त्व और उपकरणों के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी।

बैठक में डीएसपी सीटीएस कमल किशोर, एसडीओ (सिविल) भरमौर, एसडीएम संगड़ाह व नाहन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आईटीबीपी के प्रतिनिधि, विभिन्न बांधों के सुरक्षा प्रमुख, जिला बांध प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि तथा सभी जिलों के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Kritika

Recent Posts

गोबिंद सागर में पहली बार, गोवा स्टाइल क्रूज का रोमांच

  Bilaspur:प्रदेश में आने वाले पर्यटक अब पहाड़ों के बीच गोबिंद सागर झील में गोवा…

6 hours ago

सीएम मान की हालत स्थिर : फेफड़ों की धमनी में दबाव से रक्तचाप अनियमित

Mohali:पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की हालत में सुधार है। चिकित्‍सा विशेषज्ञों ने उन्‍हें अंडर…

7 hours ago

वेणुगोपाल की विक्रमादित्य को नसीहत- राहुल गांधी व खड़गे प्यार और स्नेह फैला रहे, हम नफरत पैदा नहीं कर सकते

  Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के  भोजनालयों में नेमप्लेट लगाने के…

8 hours ago

हिमाचल विश्वभर में सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में होगा विकसित: बाली

केंद्रीय विवि के साथ समन्वय स्थापित कर नई पर्यटन परियोजनाएं होंगी तैयार पर्यटन सप्ताह पर…

9 hours ago

हर्ष महाजन बने ऊर्जा संसदीय समिति के सदस्य

  शिमला। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को संसदीय स्थायी समिति (ऊर्जा) का सदस्य नियुक्त किया…

9 hours ago

कार्निवल के रंगों में डूबने को तैयार धर्मशाला, शोभा यात्रा से करेंगे कृषि मंत्री आगाज

  2 अक्तूबर तक संस्कृति के विभिन्न रंगों से सराबोर होगी कांगड़ा घाटी मुख्यमंत्री करेंगे…

9 hours ago