Follow Us:

करुणामूलक संघ ने मंत्री सुरेश भारद्वाज की सद्बुद्धि के लिए किया हवन

पी.चंद |

करुणामूल्क संघ की क्रमिक भूख हड़ताल के 215 दिन हो गए हैं। शिवरात्रि के पावन अवसर पर संघ ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की सद्बुद्धि के लिए हवन किया ताकि वह मुख्यमंत्री को सलाह दे सकें और 3 मार्च को होने वाली कैबिनेट में उनकी मांग मान सकें।

यह हवन विशेष तौर पर जयराम सरकार के चाणक्य माने जाने वाले शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के लिए रखा गया। भगवान से प्रार्थना की गई कि वर्तमान सरकार को सद्बुद्धि दे और इन करुणामूलक आश्रित परिवारों के बारे में सरकार कोई सकारात्मक फैसला ले।

करुणामूलक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है की हम इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे फ़िर चाहे उन्हें मरना ही क्यों न पड़े। 215 दिनों से यह करुणामूलक परिवार कालीबाड़ी मंदिर के पास एक वर्षा शालिका में इतनी वर्षा और बर्फबारी में भी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार इनके प्रति उदासीन है। सरकार के झूठे आश्वासनों के कारण यह परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं। यदि सरकार करुणामूलक परिवारों के हित में कोई फैसला नहीं लेगी तो अब यह परिवार चुप नहीं बैठेंगे और आने वाले टाइम पर उग्र आंदोलन करेंगे।