Follow Us:

विधानसभा के बाहर गरजा करूणामूलक संघ, सरकार से की नौकरी की मांग 

पी. चंद |

करुणामूलक संघ लंबे अरसे से करूणामूलक आधार पर भर्तियां करने की मांग कर रहे हैं। अपनी इस मांग को लेकर संघ कई विधायकों, मंत्रीयों और मुख्यमंत्री से मिलकर भी काफी बार बात को रख चुका है। लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। इसी कड़ी में आज करूणामूलक संघ ने अपनी मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया ओर सरकार को शीघ्र नौकरी देने की मांग की।

संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि प्रदेश में करूणामूलक आधार पर 4500 आश्रितों को नौकरियां नहीं मिली है और विभागों, बोर्डों, निगमों में पद खाली चल रहे हैं। आश्रितों ने मांग की है कि करूणामूलक आश्रितों को वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियां दी जाए। उन्होंने कहा कि आश्रितों को 15 वर्ष से भी अधिक का समय आवेदन किए हुए हो गया है। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। सरकार आश्रितों को नौकरी देकर जल्द राहत देने के लिए काम करें।

हालांकि आज ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा उसके आधार पर आगे कि कार्यवाही होंगी।