कैनेडा में सेटल करवाने का लालच देकर ऊना का एक कम्प्यूटर शिक्षक ठगी का शिकार हुआ। एजेंट ने पीड़ित से 4 लाख रुपए एंठने के बाद भी उसे नकली बीजा थमा दिया। इस शिक्षक ने ऊना थाना में एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।
एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना ऊना के तहत गांव बसोली में एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में राजकुमार ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कम्प्यूटर शिक्षक है। भरतगढ़ के एक एजेंट ने उसे कैनेडा में सेटल करवाने का लालच देते हुए 4 लाख रुपए की मांग की। इस दौरान एजेंट ने राजकुमार से पहले 1 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाने को कहा। बाकि पैसे एजेंट बीजा देने के बाद कही।
राज कुमार ने बताया कि कुछ समय बाद एजेंट का फोन आया कि बीजा आ गया है और बाकी की राशि 3 लाख रुपए जमा करवा दें। इस पर मैंने बीजा लेकर तीन लाख रुपए जमा करवा दिए। जांच के दौरान पता चला कि बीजा नकली है। एजेंट से बार-बार पैसे मांगने के बाद भी वह नानुकर करता रहा। पीडि़त ने अब मामले की शिकायत पुलिस को दी है।