Follow Us:

शिमलाः महिला और दलित उत्पीड़न के मामलों को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

पी.चंद, शिमला |

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर महिला एवं दलित उत्पीड़न को लेकर विरोध दिवस मना रही है और केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया जा रहा है। शिमला में भी कांग्रेस कार्यालय से नाज तक शिमला शहरी कांग्रेस ने विरोध रैली निकाल कर महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की निंदा की और घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।

शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि देश में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं और दलितों के उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि हुई है। यूपी के हाथरस में भी एक युवती से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई। सरकार ने पीड़िता को न्याय देने के बजाय रात के अंधेरे में बिना परिजनों के ही उसका दाह संस्कार कर दिया।

परिवार के लोगों को न तो कांग्रेस पार्टी और न ही अन्य लोगों को मिलने दिया गया। सरकार मामले को दबाने में लगी है और अपराधियों को बचाने का काम किया जा रहा है जिसके खिलाफ आज कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतरी है और अपराधियों को सजा देने की मांग कर रही है।