कांग्रेस के खेल महोत्सव को लेकर दिए बयान पर सियासत गरमाई हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी युवा मोर्चा जिला सचिव कनिष्का चोपड़ा भी इस सियासत में कूद पड़ी हैं। कनिष्का चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस का खेल महोत्सव को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है। जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि खेल महोत्सव की जगह सासंद अनुराग ठाकुर अगर रोजगार मेला लगाते तो अच्छा होता।
कनिष्का चोपड़ा ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा में इन दिनों युवाओं की प्रतिभा को तराशने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने जो खेल महोत्सव शुरु किया है अब इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं। जिसका परिणाम ये है कि प्रदेश के 14 से 22 साल तक के बहुत से नए चेहरे अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते नज़र आ रहें हैं।
कनिष्का ने कहा की वह ना सिर्फ हमीरपुर बल्कि ऊना और बिलासपुर में भी युवाओं के हितों के लिए काम कर रही हैं और बेशक कांग्रेस पार्टी इसका भी अब विरोध करती नज़र आ रही है। लेकिन, युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का जो बड़ा मंच यहां मिला है उसके लिए युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है।