Follow Us:

न्‍यू पीसीसी की कवायद तेज : प्रतिभा टीम को फ्री हैंड नहीं, हाईकमान में संभाली कमान

|

Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिमला में सोमवार से कांग्रेस की अहम बैठकें शुरू होंगी, जिनमें एआईसीसी सचिव और प्रदेश सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान भाग लेंगे। दोनों नेता दो दिनों तक प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य फीडबैक लेना और संगठन निर्माण की रणनीति तय करना है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के लिए इस बार संगठन निर्माण में फ्री-हैंड मिलने की संभावना बेहद कम है। पार्टी हाईकमान ने संगठन निर्माण में पारदर्शिता लाने के लिए न केवल दो एआईसीसी सचिवों को भेजा है, बल्कि चार लोकसभा पर्यवेक्षक और बारह जिला एवं ब्लॉक स्तर के पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। इस बार प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका सीमित होगी, और संगठन निर्माण में सामूहिक राय पर जोर दिया जाएगा।

हिमाचल कांग्रेस लंबे समय से गुटबाजी से जूझ रही है। होली लॉज समर्थकों और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गुट के बीच मतभेद जगजाहिर हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हाईकमान ने गुटबाजी समाप्त करने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए यह पहल की है।

प्रतिभा सिंह की सक्रियता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बीते एक सप्ताह से लगातार सीनियर नेताओं से मुलाकात कर अपनी टीम के समर्थन के लिए लॉबिंग कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की।

एआईसीसी नेताओं का फीडबैक अभियान
सोमवार को विदित चौधरी और चेतन चौहान मौजूदा और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा होगी। मंगलवार को दोनों नेता कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और संगठन निर्माण के लिए सुझाव लेंगे।

बीजेपी के हमलों पर चर्चा संभव
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं से प्रदेश सरकार के प्रदर्शन पर भी फीडबैक लिया जा सकता है। अन्य राज्यों में चुनावी माहौल के बीच बीजेपी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों और वादों पर निशाना साध रही है।