Ambedkar Samman Yatra Hamirpur: जिला कांग्रेस ने मंगलवार को हमीरपुर शहर में अंबेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से शुरू होकर गांधी चौक तक निकाली गई इस यात्रा में बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में नारे लगाए गए। यात्रा के अंत में एडीएम हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गृहमंत्री द्वारा संसद में दिए गए बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिया गया बयान निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दलित हितों की अनदेखी कर रही है और अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान कर रही है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि अंबेडकर ने संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्गों के अधिकारों का ध्यान रखा था, लेकिन बीजेपी की नीतियां उनके आदर्शों के विपरीत हैं।
विधानसभा क्षेत्र भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से संसद में विवाद हुआ, जो भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान निर्माता का अपमान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अंबेडकर सम्मान रैली आयोजित की गई। गृहमंत्री के बयान को संविधान निर्माता का अपमान बताते हुए उन्होंने इसे चिंताजनक करार दिया और कहा कि बीजेपी इस तरह के बयानों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।