Follow Us:

कांग्रेस 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को एनाउंस करने के लिए दुविधा में

DESK |

हिमाचल में 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को एनाउंस करने के लिए दुविधा में नजर आ रही है।
इसका कारण कांग्रेस अपनी पार्टी से बगावत करने वालों के विरुद्ध दमदार चेहरों को खड़ा करने का विचार कर रही है। हालांकि तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

राकेश कालिया को गगरेट विधानसभा क्षेत्र से, कैप्टन रंजीत सिंह राणा सुजानपुर और कुटलैहड़ से विवेक को टिकट दिए जाने पर भी पार्टी समर्थकों में मनमुटाव देखने को मिल रहा है।

ऐसे में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए बाकि तीन सीटों पर बीजेपी के बागियों को टिकट देना असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है।
बात करें धर्मशाला से विधानसभा सीट की
कांगेस अगर बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी को टिकट देती है तो उन्ही की पार्टी के नेता देवेंद्र जग्गी और उनके समर्थकों को नाराज नहीं करना चाहेगी।

कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी कई सालों से पार्टी के साथ रहे है। ऐसे में धर्मशाला से कांग्रेस देवेंद्र जग्गी और राकेश चौधरी के नाम को लेकर साफ दिखती नजर नहीं आ रही है।
वहीं, बात करें लाहौल स्पीति विधानसभा सीट की

लाहौल स्पीति में बीजेपी के उम्मीदवार रहे रामलाल मारकंडा पर कांग्रेस दांव खेलना चाह रही है वहीं, कांग्रेस समर्थकों में इनको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है।
इसलिए कांग्रेस की लाहोल स्पीति में भी स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो रही है।

तीसरी विधानसभा सीट बड़सर की बात करें तो बड़सर में भी कांग्रेस को विरोध देखना पड़ सकता है।
बड़सर विधानसभा में भी टिकट के लिए तीन नेताओं के नामों पर विचार हो रहा हैं।
संजय, शर्मिला पटियाल और पूर्व विधायक मनजीत डोगरा के नामों पर चर्चा चल रही है,
जिसमें से केवल किसी एक को ही टिकट मिलना है। ऐसे में यहां भी कांग्रेस को समर्थकों का विरोध सहना पड़ेगा।
फिलहाल कांग्रेस समर्थकों की राय जान रही है अगर कोई विरोध नहीं होगा तो जल्द ही वाकि 3 सीटों पर प्रत्याशियो की घोषणा कर दी जाएगी।