➤ धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक
➤ विपक्ष के हर आरोप का तथ्यात्मक व तेज जवाब देने की रणनीति तैयार
➤ केंद्र की अनदेखी, आपदा राहत, वित्तीय सहायता और योजनाओं को लेकर सरकार सत्र में होगी आक्रामक
विधानसभा के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले मंगलवार को धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का तथ्यात्मक और आक्रामक जवाब देने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश की अनदेखी, आपदा राहत, वित्तीय सहायता, जीएसडीपी सीमा में राहत, और लंबित केंद्रीय परियोजनाओं का मुद्दा सदन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। विधायक दल ने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और आधारहीन आरोपों का तेज और सटीक जवाब दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विपक्ष के हर झूठ और आरोप का अब मुंहतोड़ जवाब देना आवश्यक हो गया है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री निजी कार्यक्रमों के चलते शीतकालीन सत्र में सीमित रूप से या संभवतः शामिल नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सरकार के तीन वर्षों में शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य क्षेत्र की नई पहल, सामाजिक सुरक्षा में बढ़ाए गए लाभ, कृषि व बागवानी से जुड़ी योजनाओं, तथा युवा और महिलाओं के लिए शुरू किए कार्यक्रमों को सदन में मजबूती से उठाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी शोर मचाए, सरकार का काम स्वयं बोलता है, और वही सदन में मजबूती से प्रस्तुत किया जाएगा।



