Follow Us:

विधानसभा में उठा सांपों से काटने से हुई मौत के मुद्दा, केवल पठानिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाया मामला

|

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन सदन में नियम 62 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कांगडा शाहपुर के विधायक व उप सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर में सांप काटने से हुई दो लोगों की मौत का मामला उठाया और सांप काटने से हुई मौत को नोटिफाई करने की मांग की। साथ ही सांप काटने पर एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन हर पीएचसी और 108 में उपलब्ध करवाने का सरकार से मांग की।

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने जवाब में कहा कि सरकार हर पीएचसी में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी और 108 एंबुलेंस में भी इंजेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकी सांप के काटने पर समय रहते व्यक्ति को इलाज मिल सके। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार ने सांप काटने से हुई मौत को नोटिफाई करने के साथ 4 लाख मुआवजा देने का भी सदन में आश्वासन दिया है जो कि प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। सांप के काटने में लगने वाला इंजेक्शन तमिलनाडु से बनकर आता है ऐसे में सरकार से कांगडा में स्नेक पार्क बनाकर प्रदेश में ही इंजेक्शन तैयार करने की मांग की गई है।