-
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शिमला में आयोजित, 2 साल के कार्यकाल के जश्न पर चर्चा
-
विधायकों को 30 हजार की भीड़ जुटाने का निर्देश, बिलासपुर के नजदीकी क्षेत्रों पर विशेष जोर।
-
गोबर खरीद योजना की घोषणा समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी
नीरज डोगरा
Congress Bilaspur rally: शिमला में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर रणनीति तय की गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों को निर्देश दिया कि वे इस समारोह के लिए 25 से 30 हजार तक की भीड़ जुटाने का प्रयास करें। खासतौर पर बिलासपुर और इसके नजदीकी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि गोबर खरीद योजना, जो कांग्रेस सरकार की गारंटी थी, का शुभारंभ बिलासपुर से किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी समारोह को सफल बनाने के लिए विधायकों से चर्चा की और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और पेपर लीक की घटनाएं युवाओं के लिए नुकसानदायक साबित हुईं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर 1.36 लाख कर्मचारियों को राहत दी है। इसके अलावा, महिलाओं को ₹1500 मासिक सम्मान निधि और युवाओं के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है।