Follow Us:

हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बावजूद हारी भाजपा

|

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक दलों में भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने 24 में को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल चुनाव के वक्त भी प्रधानमंत्री ने रैली की थी लेकिन भाजपा चुनाव हार गई थी. इस दौरान नरेश चौहान ने देशभर में इंडिया गठबंधन को जनता का समर्थन मिलने की भी बात कही.

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार 18 हज़ार महिलाओं को प्रदेश में सम्मान निधि देगी. नरेश चौहान ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा मुद्दों पर बात करें. चुनाव में बड़े कामों की बात होनी चाहिए उन्होंने कहा कि देश में इस बार बदलाव का माहौल है और भाजपा में इसकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है. देश की जनता समझ चुकी है कि अब महंगाई कम नहीं होने वाली. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र गिने चुने लोगों के साथ काम कर रहा है.

इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नरेश चौहान ने कहा कि आख़िर कब तक केवल पांच किलो गेहूं और चावल पर देश की 80 करोड़ जनता निर्भर रहेगी. उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने 24 मई को मण्डी में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर निशान साधा. उन्होंने कहा कि साल 2022 के चुनाव में पीएम मोदी ने हिमाचल में रैली की थी लेकिन भाजपा चुनाव हार गई थी.