हिमाचल

कांग्रेस केवल सपने दिखाती है: अविनाश राय खन्ना

अविनाश राय खन्ना ने नेरवा चौपाल में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन के मंच से कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिवाजों को बदलने में पंच परमेश्वर अहम भूमिका निभाएगा. हिमाचल 5 साल बाद सरकार बदलने के पैटर्न से गुजर रहा है लेकिन अब यह रिवाज बदलेगा और भाजपा एक बार फिर हिमाचल में मजबूत सरकार बनाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में 50 से अधिक सीटें जीतेगी. कांग्रेस हिमाचल में सरकार बनाने के करीब नहीं है, ऐसा करना उनका सपना है. उन्होंने कहा कि पंचायत हमारे लोकतंत्र का आधार है और हमारे विद्युत प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है. केंद्र और राज्य द्वारा शुरू की गई सभी योजनाएं पंचायतों द्वारा कार्यकारी होती हैं.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार और विधायक बलबीर वर्मा ने हिमाचल और चौपाल में बेहतरीन काम किया है. सरहान (हंबल परगना) में सरकार की और से सब डिविजन पाकर लोग खुश हैं. इससे पता चलता है कि हमारी सरकार चौपाल के प्रति कितनी चिंतित है. उन्होंने कहा कि अच्छी प्रगति के लिए हमें अपनी पंचायत को मुकदमेबाजी मुक्त और नशा मुक्त बनाने की जरूरत है, इससे हमारे गांव का प्रदर्शन बेहतर होगा.

कांग्रेस केवल सपने दिखाती है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं करती जबकि भाजपा जो कुछ भी कहती है उसे पूरा करती है. अजय श्याम ने कहा कि विधायक बलबीर वर्मा इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए सरकार से काफी धन लाए हैं, यह काफी सराहनीय है. बलबीर वर्मा लोक प्रतिनिधि हैं जो जिला शिमला के सेब उत्पादकों की आवाज हैं. बलबीर वर्मा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चौपाल ने भाजपा को 28000 की बढ़त दी थी. तब से चौपाल ने विकास का एक नया अध्याय देखा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिजली सब स्टेशन के लिए 70 करोड़ दिए हैं जिससे इस क्षेत्र को बिजली आपूर्ति के मामले में बड़ी राहत मिली है.

बलबीर वर्मा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चोपल ने भाजपा को 28000 की बढ़त दी थी. तब से चौपाल ने विकास का एक नया अध्याय देखा है. सड़क के बुनियादी ढांचे के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं जो ऐतिहासिक है. कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान चौपाल के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ चौपाल से चुनाव लड़ूंगा और कहीं नहीं. यह मेरी कर्मभूमि है. 22 वर्षीय निखिल जो की सरहान पंचायत का उपप्रधान है उन्हे अविनाश राय खन्ना द्वारा सम्मानित किया गया. निखिल सबसे छोटा प्रधान है जो चुनाव जीता.

Neha

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

5 hours ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

5 hours ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

6 hours ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

6 hours ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

6 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

6 hours ago