शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो चली है। मण्डी, हमीरपुर, शिमला और धर्मशाला में जो भाजपा के नामांकन के कार्यक्रम हुए उन्होनें कांग्रेस पार्टी की नींद उड़ा दी है और उनकी बौखलाहट बाहर निकल रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ रहा है वहीं हिमाचल प्रदेश भी तेज गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक बार यदि नजर दौड़ाई जाए कीरतपुर से मनाली फोरलेन हाईवे पर तो 5-6 टनलो और गोविन्द सागर पर बने बड़े-बड़े पुलों ने दुरियों को पाटने का काम किया है।
इसी तरह से कांगड़ा से शिमला, मण्डी फोरलेन नेशनल होईवे वे हिमाचल की तस्वीर को बदलते व दुरियों को समाप्त करते हुए दिखाई देते हैं। हमने देखा है कि किस तरह कालका से शिमला व शिमला से ढली के बीच भारत के सबसे बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं और वो पुल जिनकी उंचाई 100-200 मीटर है ऐसे पुल सड़कों के निर्माण के लिए बनाए जा रहे हैं।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि आजकल बिलासपुर वालों की नींद उड़ी हुई है, दिन-रात रेलवे का काम चल रहा हैै। रोहतांग टनल के निर्माण से शुरू हुआ मामला आज पूरे हिमाचल प्रदेश को विकास के कगार पर खड़ा कर रहा है। यह सड़कें जो हिमाचल की भाग्य रेखाएं हैं, कांग्रेस के राज में केवल 8 फुट चैड़ी सड़क होती थी आज फोरलेन नेशनल हाईवे बन रहे हैं।
विगत 5 वर्षों में मोदी जी ने सात हजार किलोमीटर सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है। बीस हजार किलोमीटर सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई और यह सब अटल जी से लेकर मोदी जी की देन है।
जबकि कांग्रेस सरकार के समय सिर्फ छोटी-मोटी सड़कें बना करती थी और पिछले डेढ़ साल में तो पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास ठप्प हो गया है। डेढ़ साल की यह सरकार निकम्मी सरकार है, झूठी सरकार है, यह सब अब जनता को पता चल चुका है और जनता अब यह खुलकर बोलने लग गई है कि इस सुक्खू सरकार का कोई एक काम गिनाओ और सौ रू0 ईनाम पाओ।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल का गरीब उसको 5 किलो अनाज मुफ्त में मिल रहा है, लगातार मिल रहा है और अगले 5 साल तक और मिलेगा, आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना के तहत 5 लाख रू0 तक का मुफ्त ईलाज मिल रहा है और यह सब मोदी जी की, भाजपा की देन है। 11 लाख किसानों को 6000 रू0 सालाना मोदी जी दे रहे हैं, हिमाचल के तीन मैडिकल काॅलेज जिसके लिए लगभग 780 करोड़ रू0 मोदी जी ने दिया, 2500 करोड़ रू0 एम्स के निर्माण के लिए,
आई0आई0एम0 सिरमौर के भवन निर्माण के लिए 500 करोड़ रू0 यह केन्द्र सरकार के नायाब तोहफे है जो हिमाचल को बदलते हुए दिखाई देते हैं। परन्तु कांग्रेस की जो वर्तमान प्रदेश सरकार है वो केवल विकास की राह में रोड़े अटकाने के अलावा कुछ नहीं कर रही है।
केन्द्र से जो राशि मोदी जी दे रहे हैं उसे वह खड्डे में डाल रहे हैं। 1786 करोड़ रू0 आपदा राहत में दिया जिसे कांग्रेस सरकार ने भाई-भतीजावाद में बर्बाद कर दिया और गरीब देखता रह गया। जनता के मन में सुलग रहा यह लावा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ फूटने वाला है। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री सुक्खू जी से पूछ रही है कि उन्होनें जो 2022 में 97 प्रतिशत हिन्दुओं को हराकर सत्ता हासिल करने की बात कह कर हिन्दु जनमानस को अपमानित किया था, जरा एक बार फिर यह घोषणा करिए कि हम 2024 में 97 प्रतिशत हिन्दुओं को हराने वाले हैं।
land dispute shooting: उपमंडल अम्ब के गांव कोहाड़छन्न में एक जमीनी विवाद के चलते सेवानिवृत्त…
AIIMS MBBS admission fraud : हिमाचल प्रदेश का एक छात्र, अभिषेक, जो दो बार NEET…
Jawalamukhi tragic accident: कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में धनतेरस के अगले दिन एक दर्दनाक सड़क…
Balh road accident relief: सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था…
Apna Vidyalaya program: सरकारी स्कूलों के विकास के लिए "अपना विद्यालय" कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी…
Pre-Diwali celebration at Aastha School: जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली…