हिमाचल के दो विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव त्योहार के नतीजे आज सामने आ गए । जिसमें एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है । दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। बात करें पच्छाद की तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी गंगुराम मुसाफिर ने काफी मेहनत की लेकिन उनकी झोली में 19,306 मत पड़े जबकि भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के खाते में 22,048 मत पड़े। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार दयाल प्यारी के हिस्से 11,651 वोट पड़े। कुल मिलाकर बात की जाए तो तीनों प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर से मुकाबला लड़ा । लेकिन कांग्रेस को 2,742 मतों से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं,अगर बात करें धर्मशाला की तो यहां पर मुख्य रुप से मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र करण, भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया और निर्दलीय उम्मीदवार राकेश चौधरी के बीच में था। विजय को 8,212 वोट हासिल हुए और अपना जमानत तक नहीं बचा पाये । जबकि विशाल ने 23,498 वोट झड़पे। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार राकेश ने कांग्रेस प्रत्याशी के पछाड़ते हुए 16,740 वोट हासिल किए। यहां विशाल नैहरिया ने भारी जीत हासिल की और अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय राकेश चौधरी को 6,758 मतों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी विजय के खाते में यदि 160 वोट अधिक पड़े होते तो इनकी जमानत जब्त नहीं होती।