-
शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
-
CM सुक्खू ने केंद्र सरकार और ईडी पर लगाए विपक्ष की आवाज दबाने के आरोप
-
25 अप्रैल को होगी नेशनल हेराल्ड केस की अगली सुनवाई
National Herald case protest: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी का भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध अब और तेज हो गया है। बुधवार को शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया और उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का गंभीर आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि “बीजेपी सरकार विपक्ष की सच्चाई से डरती है और इसी डर में ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।” उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है जिसमें कांग्रेस नेतृत्व को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि “हम डरने वाले नहीं हैं, कांग्रेस हर मोर्चे पर सच के साथ खड़ी है।”
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर “लोकतंत्र की हत्या बंद करो” और “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं” जैसे संदेश लिखे थे।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को दिल्ली की विशेष अदालत में नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी चार्जशीट दायर की गई थी। इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम हैं। न्यायाधीश विशाल गोग्ने ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है।
इस घटनाक्रम ने न सिर्फ हिमाचल बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी नई हलचल पैदा कर दी है, जहां कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बता रही है, वहीं भाजपा इसे कानून के दायरे में की गई कार्रवाई करार दे रही है।