Follow Us:

गंगूराम मुसाफिर की पार्टी में वापसी पर कांग्रेस में नजर आई टकराव की स्थिति

|

शिमला: 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर पच्छाद विधानसभा से निर्दलीय चुनाव में उतरने वाले गंगूराम मुसाफिर की पार्टी में वापसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस में टकराव की स्थिति नजर आई. जिसको लेकर अब पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने स्पष्टीकरण दिया है. दरअसल बीते रोज पूर्व विधायक और पार्टी से बगावत के चलते निष्कासित चल रहे गंगूराम मुसाफिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. खूब गाजे बाजे के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गंगूराम की कार्यालय में एंट्री करवाई. लेकिन शाम होते-होते प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से पत्र जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया गया कि गंगूराम मुसाफिर कि अभी पार्टी में वापसी नहीं हुई है मामला AICC के पास लंबित है.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा की बीते रोज़ पुर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर की पार्टी में वापसी को लेकर स्पष्टीकरण कार्यालय की ओर से जारी किया गया था उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में वापसी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. रजनीश किमटा ने कहा की पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर ने बेशर्त माफी नामा देकर पार्टी में वापसी की बात कही थी अभी वह पूरा मामला पार्टी के प्रोसीजर के तहत AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संज्ञान में है अभी तक वहां से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है लिहाजा उनकी वापसी अभी कांग्रेस पार्टी में नहीं हुई है.