कांग्रेस सेवा दल ने सरकार और जिला प्रसाशन पर तंज कसते हुए कहा की हमीरपुर जिला के साथ अनदेखी की जा रही है। तीन दशक से हमीरपुर में कोई विकास नहीं हुआ है। यहां पर सांसद और विद्यायक लगातार हमीरपुर में राज करते आये हैं। जबकि प्रसाशन ने सब्जी मंडी से बस स्टैंड तक ओवरब्रिज बनाने की बात की थी, लेकिन वो भी अधर में पड़ा है। कोई काम नहीं हो पा रहा है। साथ में नया बस स्टैंड भी नहीं बन पाया।
कांग्रेस सेवा दल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजीव चोपड़ा ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों की निंदा करते हुए कहा की देश में एनआरसी की जरूरत क्यों पड़ी जबकि यहां पर पहचान पत्र के साथ लोग रह रहे हैं। यदि केंद्र सरकार से इस कानून की जगह बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई कानून बनाया होता तो आज देश में हो रही अहिंसा की जगह युवा सरकार का गुणगान कर रहे होते।
उन्होंने कहा की आज केंद्र सरकार का देश अहित की नीतियों का विरोध करने के लिए कांग्रेस और कांग्रेस सेवा दल डट कर विरोध करेगा। मंहगाई को कम करने के लिए जनता से वोट लिए थे पर आज प्याज दालों के मूल्य आसमान छु गए। गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई के बोझ तले दब चुके हैं।