Follow Us:

बीजेपी में शामिल बागियों के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता जीएस तोमर ने किया पलटवार

desk |

हाथ का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के विधायकों के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता जीएस तोमर ने पलटवार किया है। तोमर ने कहा है कि बीजेपी ने प्रलोभन देकर कांग्रेस के विधायको को खरीदा हैं। देखना होगा कि मौका परस्त विधायक बीजेपी का साथ कब तक देंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार पूरी तरह स्थिर है ओर पांच साल तक चलेगी।

जीएस तोमर ने कहा कि भाजपा ने जनता को चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया है। उप चुनावो में ये लोग किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे। जनता भाजपा को लोकसभा और उप चुनावों में करारा जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इंडिया गठबंधन से घबरा गई है। बोखलाहट में कांग्रेस का खाते सीज किए गए हैं। प्रदेश में बीजेपी को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

ऐसे में अनैतिक तरीके से सत्ता हासिल करने के हथकंडे अपनाए जा रही हैं। वन्ही पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बयान के माध्यम से उन्होंने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शांता कुमार जैसे वरिष्ठ और सच्चे पक्के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं तो साफ है कि बीजेपी अनैतिक काम कर रही हैं। उन्हें इससे सीखने की जरूरत है।