बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन एक ऐतिहासिक और धरोहर स्थल है और शहर के धरोहर स्थलों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने स्वर्णिम इतिहास और समृद्ध संस्कृति के कारण सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर न केवल हिमाचल बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है। नाहन शहर की स्थापना सिरमौर रियासत के मुख्यालय के रूप में सन 1621 में राजा कर्म प्रकाश द्वारा की गई थी। नाहन के धरोहर स्थलों के संरक्षण और विकास को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नगरजनों और नगर परिषद के सहयोग से रामकुंडी तालाब और प्राचीन समाधियों की स्वच्छता और शमशान घाट परिसर में जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। डॉ राजीव बिन्दल ने बताया कि शमशान घाट में पार्किंग, लकड़ी का स्टोर, सड़क जैसे आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।