Follow Us:

सरकारी डिपुओं से गायब हुईं दालें, उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एक ओर बाजार में सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर खाद्य एवं आपूर्ति मामले विभाग के डिपुओं से दालें गायब हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सूबे के साढेे़ 18 लाख उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने की चार दालों का आधा-अधूरा कोटा भेजा है। इस कारण उपभोक्ताओं को डिपुओं में इस महीने एक भी दाल नहीं मिल रही है।

वहीं, कई उपभोक्ताओं को सिर्फ एक ही दाल मिल रही है। कई डिपुओं में माह की दाल, तो कइयों में सिर्फ पीले चने आए हैं। वहीं, कई डिपुओं में एक भी दाल की सप्लाई नहीं आई है। वैसे हर महीने डिपुओं में मंगू,माह, मसर और पीले चने की दालों में कोई तीन दालें उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर मिलती हैं, लेकिन अप्रैल महीने के कोटे में तीन दालें तो दूर एक भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है।

कई डिपुओं में तो एक भी दाल नहीं मिल रही है, इस कारण उपभोक्ताओं को मायूस लौटना पड़ रहा है। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति निगम धर्मशाला के एरिया प्रबंधक खेम चंद ने कहा कि डिमांड के अनुसार डिपुओं को दालों को कोटा नहीं गया है। दालों की सप्लाई आते ही डिपुओं को आपूर्ति भेज दी जाएगी।