हिमाचल अनुबंध-नियमित कर्मचारी संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मंडी में सुंदरनगर लोक निर्माण विश्राम गृह में विधायक राकेश जमवाल से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सेन ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में कमीशन/ बैच – वाइज भर्ती द्वारा चयनित / नियुक्त अनुबंध से नियमित किए जा चुके और नियमित हो रहे कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारण इन कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान के साथ-साथ नियमित होने के बाद भी पदोन्नति में भी विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कुछ उदहारण इस प्रकार से है।
1. पहले 57 सालों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्क के नियमितीकरण से पहले एक ही कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद्दोत्रत होकर अनुबंध पर नियुक्त क्लर्क से वरिष्ठ हो रहा है ।
2. शिक्षा विभाग में 2008 में बैच वाइज भर्ती से नियुक्त अनुबंध नियमित आज तक TGTS ही है। JBT 2014 में TGTS पद्दोन्नत हुए और उनमें से आज कुछ PGT तक पदोन्नति पा गये हैं और कुछ जल्द ही PGT पद्दोजत होने वाले हैं जबकि अनुबंध से नियुक्त TGTs इन बाद में नियुक्त हुए JBTS से कनिष्ठ हैं और पद वरिष्ठता में विसंगति का शिकार हैं ।
3. एक ही विभाग में एक ही पद पर 6-7 साल तक कार्यरत अनुबंध नियमित कर्मचारी अपने ही जूनियर कर्मचारी से जूनियर हो गया है। ऐसे ही मामले अन्य कैडर और अन्य विभागों में भी सामने आये हैं ।
पूर्व में अनुबंध काल 8 साल था बाद में घटते हुए 8, 6, 5 साल और वर्तमान में सिर्फ 3 साल रह गया है। अर्थात् जो कर्मचारी 8, 6, 5 साल बाद नियमित हुए उन्हें आर्थिक नुक्सान तो हुआ ही लेकिन अंत में उनके कुल सेवाकाल में भी कमी आएगी और वर्तमान में भी वरिष्ठता सूची में भी पिछड़ते जा रहे हैं। कनिष्ठ कर्मचारी अनुबंध कर्मचारियों से पहले पदोनती का लाभ ले रहे हैं। जिस कारण हम अनुबंध से नियमित कर्मचारी अपने आप को बड़ा ठगा सा महसूस कर रहे हैं और हमारे अंदर कर्तव्य और कार्य करने की भावना भी आहत हो रही है।
वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश के हजारों कर्मचारी जो निर्धारित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा कर कर्मचारी चयन आयोग/ लोक सेवा आयोग और बैच वाइज माध्यम से विभिन्न विभागों में अनुबंध पर नियुक्त होने के बाद नियमित हुए हैं। उनकी एक ही प्रमुख मांग है कि सभी कमीशन/ बैच वाइज भर्ती द्वारा चयनित नियुक्त अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता दी जाए और अनुबंध काल को कल सेवाकाल में जोड़ा जाए और हमारे नियमों को पूरा कर मुख मांग है।
उन्होंने विधायक से आशा जताई है कि उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके इसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज यदि वरिष्ठता प्रदान की जाती है तो सभी अनुबंध कर्मचारियों के लिए सम्मान की बात होगी। हमें उम्मीद है कि आप इस जायज़ मांग पर शीघ्र फैसला लेंगे और हजारे अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को लाभान्वित और गौरवांवित करने की अनुकम्पा करें।