➤ ज्वालामुखी के लगडू गांव में सत्संग के नाम पर धर्मांतरण की आशंका , प्रदर्शन शुरू
➤ आयोजक ने शपथपत्र देकर खुद को कार्यक्रम से अलग किया
➤ हिन्दू संगठनों ने हनुमान चालीसा पाठ कर जताया विरोध, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Barjeshwar Saki, देहरा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत लगडू मंगलवार को एक विवादित “ईसाई प्रार्थना सभा” के आयोजन को लेकर धर्मांतरण की आशंका के आरोपों में घिर गई। हिन्दू संगठनों ने इसे एक साजिश करार देते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार पठानिया को ज्ञापन सौंपा। वहीं आज प्रदर्शन भी हो रहा है।
इस मौके पर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू रक्षा मंच सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते हुए आयोजन के विरोध में अपनी एकजुटता दिखाई। उनका आरोप था कि इस आयोजन की आड़ में गांव में धर्मांतरण गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं, जो देवभूमि की संस्कृति और आस्था के साथ धोखा है।
कार्यक्रम के आयोजक कुशल कुमार, निवासी बालुगलोआ, ने विवाद के बाद एक शपथपत्र जारी कर यह कहा कि वे जन्मजात हिन्दू हैं और ‘सत्संग’ शब्द से भ्रमित होकर एक संस्था के संपर्क में आ गए थे। जब उन्हें जानकारी हुई कि संस्था ईसाई मिशनरी से जुड़ी है, तो उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर खुद को इससे पूरी तरह अलग कर लिया।
इसी विवाद में वीर सिंह, पुत्र सेवानिवृत्त औंकार चंद, का नाम भी सामने आया। उन्होंने कहा, “हम ईशु मसीह को पूजते हैं लेकिन हम हिन्दू हैं और हिन्दू ही रहेंगे। धर्म बदलने का कोई इरादा नहीं।” उन्होंने भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देकर कहा कि हर व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है।
गांव के कई लोगों ने भी शपथपत्र देकर कहा कि वे हिन्दू धर्म में आस्था रखते हैं और भविष्य में किसी भी धर्मांतरण गतिविधि का हिस्सा नहीं बनेंगे। ग्राम पंचायत हरदीपपुर की प्रधान संजू शर्मा ने बताया कि संबंधित परिवार ने लिखित आश्वासन दिया है कि वे आगे किसी भी प्रकार की प्रार्थना सभा या धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं होंगे जो किसी भी प्रकार के धार्मिक भ्रम को जन्म दे।
प्रसिद्ध कथावाचक भवानी शंकर ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई और समाज को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में हिन्दू रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष कमल गौतम, विश्व हिन्दू परिषद सत्संग प्रमुख पवन बजरंगी, देहरा ब्राह्मण सभा अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद शर्मा, ग्राम पंचायत पाइसा के प्रधान चुनी लाल, हरदीपपुर की प्रधान संजू शर्मा, और लगडू प्रधान लता कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। प्रधान लता कुमारी ने दोटूक कहा कि पंचायत किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अरविंद पठानिया ने कहा कि ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है, और इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। भविष्य में अगर कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



