Follow Us:

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बिलासपुर में 1, हमीरपुर में 9, ऊना में 3 मामले आए पॉजिटिव

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बिलासपुर में भी बुधवार को कोरोना का एक और मामला सामने आया है। नैना देवी क्षेत्र के नकराणा का 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह 13 जून को यूपी के गाजियाबाद से आया था और उसे स्वारघाट के एक होटल में कंवारटीन किया गया था। डीसी राजेश्वर गोयल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को शिवा कॉलेज के कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

( कमल कृष्ण )
हमीरपुर में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। अब हमीरपुर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 221 हो गया है। वहीं, अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो एक्टिव केस कोरोना के वर्तमान समय में 106 मामले हमीरपुर में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। जो जिला के नादौन से 4 मामले है, गलोड़ से 1, भोरंज से 3 पर एक की पहचान नहीं हो पायी है।    इन मरीजों को हमीरपुर के बार्ड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

(दीक्षा बैंस)
ऊना में भी जांच को भेजे गए 219 सैंपल में से 3 पॉजिटिव और 212 नेगेटिव, 4 सैंपल रिजेक्ट और 13 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल में से 11 नेगेटिव, 2 पॉजिटिव पहले पॉजिटिव मामले में अंब उपमंडल के कुठियाडी गांव का 27 साल का युवक पॉजिटिव आया है जो गाजियावाद से आया था दूसरा मामला ऊना उपमंडल के गांव बसदेहड़ा में पॉजिटिव आया है जिसमें गुड़गांव से लौटी 62 साल की महिला पॉजिटिव आई है। वहीं, तीसरा मामला भी ऊना उपमंडल का है जिसमें गांव डठवाडा का 67 साल का व्यक्ति पॉजिटिव आया है। इसके परिवार का एक व्यक्ति पहले पॉजिटिव आया था