Follow Us:

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, चंबा औऱ सिरमौर में सामने आए कोरना के मामले

पी.चंद, शिमला |

प्रदेश में कोरोना के कदम लगातार बढ़ते जा रहे हा। वहीं, चबा औऱ सिरमौर के मामले सामने आए है। चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सुबह ही कोरोना संक्रमण चार मामले सामने आ गए हैं। 29 जुलाई को होली के विद्युत परियोजना में कार्यरत 34 कामगारों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, उनमें से चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में 1459 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं, जबकि 1086 सक्रिय मामले हैं।

सिरमौर में 6 मामले पॉजिटिव निकले हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि कल के शेष बचे 100 नए और 2 रिपीट सैंपल में से 94 नए सैंपल  की रिपोर्ट नेगेटिव और 6 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 6 में 5 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 7 वर्ष से लेकर 73 वर्ष के बीच है और 1 युवती जिसकी उम्र 25 वर्ष है। इनमे एक मामला वार्ड नंबर 3 पौण्टा साहिब का और 5 मामले पुरविया मोहल्ला नाहन के हैं। सिरमौर में एक्टिव मामलों की संख्या 179 हो गई है।

देखें हर जिले की रिपोर्टः