प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 728 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 70 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। आज आए मामलों में बिलासपुर से 26, चंबा 15, हमीरपुर 75, कांगड़ा 219, किन्नौर 25, कुल्लू 68, लाहौल-स्पीति 4, मंडी 33, शिमला 63, सिरमौर 48, सोलन 116 और ऊना से 36 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 231587 हो गया है। इसमें से 2811 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 224890 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं जबकि 3864 मरीजों की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है।
बता दें कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 8022 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 6464 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 641 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। अभी 917 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार न प्रदेश के स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थान 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खुले रहेंगे। इसके साथ ही सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को कोरोना के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने को कहा है।