Follow Us:

कोरोना इफेक्ट: प्रदेश के 4 जिलों में लगा कर्फ्यू, हमीरपुर और मंडी में भी अलर्ट

नवनीत बत्ता |

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कांगड़ा जिला में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत और 2 मामले पॉजिटिव आने के बाद सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। सरकार ने पूरे प्रदेश को आगामी आदेश तक लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, प्रदेश के 4 जिलों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और ऊना में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है की जल्द ही पूरे हिमाचल में कर्फ्यू लग सकता है।  

बता दें कि कांगड़ा जिला से कोरोना के 2 मामले पॉजिटिव आने और एक व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार को डीसी के आदेश पर एसपी कांगड़ा ने जिला में कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि इससे पहले सोमवार रात को मैकलोडगंज में कर्फ्यू लगाया गया था और आज इसे पूरे जिले में लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही अब कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। प्रशासन ने कर्फ्यू इसलिए लगाया, जिससे शहर में कोई और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित न हो।