हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में हमीरपुर औऱ कांगड़ा से 1-1 मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 2 मौतों के साथ आंकड़ा 866 हो गया है। प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें बिलासपुर से 11, हमीरपुर से 1 और शिमला से 13, ऊना से 5 मामले दर्ज किए गए है।
इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 52 हजार 359 हो गया है। वहीं, 287 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ अब तक 46 हजार 510 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। प्रदेश में इस समय 4 हजार 936 मामले एक्टिव चल रहे है।
देखें हर जिले की रिपोर्ट