Follow Us:

कोरोना काल में कैसे रखें खानपान का ध्यान? चलाया गया जागरूकता शिविर

डेस्क |

सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से भारतीय धरोहर संस्था की ओर से आहार विहार एवं कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन लैहड़ी सरेल पंचायत में जोल, हरिदेवी व डमेहर गांवों में किया गया.

शिविर में भारतीय धरोहर से डॉक्टर दिनेश राणा ने कोरोना काल में खानपान से संबंधित विषयों पर लोगों को जागरूक किया. इससे संबंधित साहित्य भी बांटा गया. शिविर में लोगों ने अपनी बीमारियों से संबंधित सलाह भी ली.

तीनों शिविरों में 400 के करीब लोगों ने शिरकत की. बीडीसी सदस्य लेहड़ी सरेल वार्ड रेनुका लखनपाल ने भारतीय धरोहर संस्था और आयोजक सतलुज जल विधुत निगम का अपनी पंचायत की तरफ से शिविरों के लिए आभार प्रकट किया.

शिविर में उपप्रधान लेहड़ी सरेल पंचायत अक्षय शर्मा, वार्ड सदस्य पुष्पा ठाकुर, नीलम कुमारी, पूनम देवी, वीना देवी वीना देवी और युवक मंडल डमेहर से प्रधान अंकुश ठाकुर, कैशियर अजय कुमार , रिशु भारद्वाज आदि उपस्थित रहे.